Indian troops are being deployed in large numbers along the Finger 3 ridgeline on the north bank of Pangong Tso in Ladakh where the PLA build-up has increased significantly in the last 48 hours as the Chinese seek to move further west of Finger 4.
पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच भारत ने चीन को चित कर दिया है. सूत्रों के मताबिक भारतीय सेना ने पैंगोंग त्सो झील के किनारे फिंगर 4 पर चीनी सेना की स्थिति को देखते हुए ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने अगस्त के आखिर में ही ऊंचाई वाले इलाकों पर कब्जा करने के लिए झील के दक्षिण से ऑपरेशन शुरू कर दिया था. जिसके बाद एलएसी पर तनाव बढ़ता जा रहा है। पैंगोंग सो पर तो हालात और मुश्किल होते जा रहे हैं।
#IndiaChinaStandoff #Finger4 #OneindiaHindi